Home > Institution News > सहयोग

Cloths Distribution to Rickshaw Puller

25 Nov 2022
Delhi, India
सहयोग
शीत ऋतु शुरू हो चुकी है और आज के आधुनिक समाज में कुछ लोग अभी सर्द से ठिठुरते हुए सोते हैं। सहयोग ने उनकी ज़रूरत को देखते हुए गर्म वस्त्रों का वितरण शुरू कर दिया है। आज “सहयोग” ने “आर्य केंद्रीय सभा” के साथ मिलकर संयुक्त कार्यक्रम किया। जिसमें रिक्शा चलाने वाले-मज़दूरी इत्यादि करने वाले लोग जिनकी रिक्शा ही उनके सोने का ठिकाना है उन्हें गर्म वस्त्रादि भेंट किए। कार्यक्रम में आर्य केंद्रीय सभा के मंत्री श्री सतीश चड्ढा जी व आर्य समाज डोरीवालान के प्रधान श्री वागीश आर्य जी भी उपस्थित रहें।