====>thearyasamaj.org The Arya Samaj | News of Sahyog

Cloth Distribution by Nanda Mehta

08 Dec 2022
Delhi, India
सहयोग

विगत गुरूवार AHAANA NGO (USA) की संस्थापक श्रीमती नंदा मेहता जी (founder & Managing Director) अपनी भारत की यात्रा के दौरान “सहयोग” कार्यालय पहुँची और अपने हाथों से निर्धन मज़दूरों को साड़ियाँ व ऊनी वस्त्र प्रदान किए। कार्यक्रम में “दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा” के यशस्वी महामंत्री श्री विनय आर्य जी भी सम्मिलित हुए व श्री सुभाष कोहली जी, श्री आदर्श आहूजा जी और श्रीमती ममता शर्मा जी आदि अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें। श्रीमती नंदा मेहता जी ने सभा कार्यालय में श्रीमति सुषमा शर्मा जी व उनके सुपुत्र श्री सुमुख शर्मा जी से शिष्टाचारिक भेंट की और अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ के प्रकल्पों के विषय में विशेष चर्चा की। आर्य महिला स्वरोज़गार प्रकल्प में बनने वाले आसनों की भी श्रीमती नंदा मेहता जी ने सराहना की व उनके द्वारा मीडिया हाउस का भी निरीक्षण किया गया। AHAANA NGO (USA) द्वारा दी गई भेंट के लिए हम उनको धन्यवाद अर्पित करते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

 

Vinay Arya reaches Netherlands

Cloth Distribution in Bhamal