
96th Swami Shraddhanand Balidan Diwas

23 Dec 2022
Delhi, India
अखिल à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ दलितोंदà¥à¤§à¤¾à¤° सà¤à¤¾
अखिल भारतवर्षीय श्रद्धानन्द दलितोधर सभा के तत्वाधान में 23 दिसम्बर 2022 को 96वाँ स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस मनाया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ आचार्य भद्र्काम वर्णी जी व अशोक कुमार शास्त्री जी के द्वारा यज्ञ से किया गया | श्रीमती शशी विज, श्रीमती श्वेता भारती व श्रीमती वर्षा कोहली ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किए | आर्य वैदिक पाठशाला (कन्या व बाल) के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया | कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ठाकुर विक्रम सिंह जी, श्री विनय आर्य जी, श्री सुरेन्द्र कुमार रैली जी, श्री यशपाल शान्तनु एवं आचार्य भद्र्काम वर्णी जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए स्वामी श्रद्धानन्द जी के जीवन व उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो पर प्रकाश डाला | इस अवसर पर श्री संजीव कोहली जी द्वारा व दानदाताओं एवं सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |सभा के प्रधान श्री विजय कपूर जी ने अखिल भारतवर्षीय श्रद्धानन्द दलितोधर सभा के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द जी द्वारा किए गये कार्यो को आगे बढायेंगे |