Home > Institution News >

World is celebrating 200th birth anniversary of Maharishi Dayanandi

04 Feb 2023
Delhi, India
महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 जन्मजयंती को लेकर दुनिया में धूम
महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 जन्म जयंती पर अवसर पर दुनिया भर में आर्य समाज से जुड़े संगठन के लोग उत्साहित है। उनके द्वारा खड़ी की गयी संस्था आर्य समाज अगले दो वर्षों तक उनकी 200 वीं जन्म जयंती मनाने जा रही है। जन्म जयंती के उपलक्ष्य में दो वर्षीय विश्वव्यापी आयोजनों का शुभारम्भ 12 फरवरी को इंदिरा गाँधी इनडोर स्टेडियम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से किया जायेगा। इसके लिए विश्व भर में आर्य समाज की समस्त संस्थाओं को लाइट तथा वैदिक ध्वज ओ३म से सजाया जा रहा है।