The Arya Samaj | News of Arya Samaj Ved Mandir Chhabra

Holi Mangal Milan Samaroh

05 Mar 2023
India
आर्य समाज वेद मन्दिर छबड़ा

आर्य समाज छबड़ा द्वारा मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह। आज दिनांक 5 मार्च 2023 रविवार को आर्य समाज छबड़ा द्वारा वार्षिक उत्सव एवं होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें प्रातः 8:00 बजे शोभायात्रा एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ शोभा यात्रा आर्य समाज मंदिर इंदिरा कॉलोनी छबड़ा से प्रारंभ हुई तथा आदर्श विद्या मंदिर छबड़ा तक गई, उसके पश्चात 11 कुंडीय हवन प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें डॉक्टर बलवीर आचार्य रोहतक ने हवन का कार्यक्रम संपन्न कराया। प्रातः 10:00 बजे से विद्या मंदिर सभागार में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामंत्री आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के विनय आर्य तथा विशिष्ट अतिथि महामंत्री केंद्रीय सभा दिल्ली के सतीश चड्डा जी, आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के आचार्य जीववर्धन जी तथा नगर पालिका अध्यक्ष छबड़ा  श्रीमान कैलाश चंद जी जैन रहे। कार्यक्रम में प्रधान कोटा संभाग डिवीजन के अर्जुन देव चड्ढा तथा प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के किशन लाल जी गहलोत का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आचार्य विनय आर्य जी द्वारा आर्य समाज की स्थापना में महर्षि दयानंद सरस्वती के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बालिका शिक्षा एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से मुक्ति दिलाने हेतु स्वामी दयानन्द सरस्वती ने भरपूर प्रयास किया, आचार्य सतीश जी चड्ढा ने यज्ञ द्वारा पर्यावरण को शुद्ध बनाने पर जोर दिया, छबड़ा मूल के डॉक्टर रमेश चंद गुप्त ने आर्य प्रतिनिधि के पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में हिंडौन सिटी, दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, रावतभाटा श्योपुर,  छीपाबड़ौद कोटा, बारा से आए हुए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आदर्श विद्या मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार भार्गव, सचिव नरेंद्र कुमार सोनी आर्य समाज छबड़ा के कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार गुप्त आर्य समाज छबड़ा के प्रधान मदन लाल जी आर्य, संगीत आचार्य श्रीनाथ जी बारबर, राजेंद्र जी रावल, पप्पू जी महेश्वरी तथा नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन चंद्र प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया अंत में भोजन के साथ में कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

Holi Mangal Milan Samaroh

Varshik Samaroh