The Arya Samaj | News of Delhi Arya Pratinidhi Sabha

Health Awareness Camp

21 Apr 2023
Delhi, India
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

दिल्ली के समस्त आर्य समाज एवं शिक्षण संस्थाओं के नियंत्रक शिरोमणि दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा राष्ट्र सेवा एवं मानव निर्माण के सैकड़ों प्रकल्प गतिशील है सभा द्वारा संचालित सेवा समर्पण के इस अनुक्रम में नील फाउंडेशन के सहयोग से चल रहे स्वास्थ्य जागरूकता सेवा से प्रतिदिन सैकड़ों गरीब लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं | इस महत्वपूर्ण योजना का उद्देश्य है कि दिल्ली की उन समस्त सेवा बस्तियों में जहां निर्धन मजदूर लोग रहते हैं जहां पर छोटे-छोटे झुग्गी झोपड़ी है साफ-सफाई भी नाम मात्र के लिए ही है | राजनीतिक पार्टियां जहां केवल चुनाव के समय पर वोट मांगने के लिए ही जाती है बाकी समय उन भोले भाले लोगों को ज्यादा कदम के रूप में प्रयोग करते हैं उनके सुख दुख पीड़ा संताप से उनका कोई सरोकार नहीं होता ऐसे गरीब दिहाड़ी मजदूर लोगों के कल्याण के लिए आर्य समाज आगे आया है | लगभग प्रतिदिन सभा की एंबुलेंस और पूरी स्वास्थ्य जागरूकता सेवा की टीम दिल्ली में जगह-जगह पर झुग्गी बस्तियों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच करती है जिसमें शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन, ऑक्सीजन, पल्स, वजन, लंबाई की जांच कर तुरंत रिपोर्ट दी जाती है | यह सेवा कार्य पिछले कई महीनों से लगातार चल रहा है और प्रतिदिन झुग्गी बस्तियों में स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है | दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा दिल्ली के समस्त सेवा बस्तियों में स्वास्थ्य जागरूकता सेवा अभियान के माध्यम से सभा की एंबुलेंस और स्वास्थ्य जागरूकता की पूरी टीम जगह-जगह स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य कर रही है जिससे निर्धन रोगियों की बीमारी की सही जांच और उपचार संभव हो सके इस सेवा कार्य में सभा को लगातार सफलता प्राप्त हो रही है |

 

International Yajya Diwas

Inspection of Dayanand Vidya Niketan