The Arya Samaj | News of Arya Pradeshik Pratinidhi Sabha

Mahatma Hansraj Janm Smriti Samaroh

22 Apr 2023
India
आरय परादेशिक परतिनिधि सभा

हरिद्वार (ईएमएस)। महात्मा हंसराज के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा एवं डीएवी प्रबंधकर्त्री समिति के द्वारा डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में समर्पण दिवस का आयोजन भव्यता और दिव्यता के साथ सकुशल संपन्न हुआ। स्कूल में आयोजित वैदिक महा कुम्भ में दस हजार से अधिक गणमान्यों की गौरवमयी उपस्थिति ने स्वामी दयानंद के विचारों को आत्मसात कर वेदों के प्रचार का संकल्प लिया। अक्षय तृतीया के पर्व पर वैदिक यज्ञ के साथ महात्मा हंसराज के पावन जन्मोत्सव के कार्यक्रम का आगाज हुआ। आर्य रत्न प्रधाान आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधिा सभा एवं डीएवी प्रबंधकर्त्री समिति पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी तथा उनकी पत्नी श्रीमती मणि सूरी का माल्यार्पण कर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। डीएवी हरिद्वार डीएवी देहरादून तथा बीएम डीएवी हरिद्वार के अधयापक एवं अधयापिकाओं ने ‘‘चमका जहाँ में तू बनकर अटल सितारा’ भजन प्रस्तुत किया। समस्त जनसमूह ने डीएवी गान डीएवी जय-जय के सुर में सुर मिलाए। डॉ. सूरी ने उपस्थित सन्यासियों स्वामी विवेकानन्द, स्वामी चित्तेश्वरानन्द, स्वामी केवलानन्द, स्वामी सच्चिदानन्द, स्वामी मुक्तानन्द, स्वामी प्रकाजानन्द, स्वामी गणेशानन्द, साध्वी वेदप्रिया, स्वामी आर्शदेव, स्वामी ब्रह्मचारी गणनाथ विद्वानों, डॉ. प्रशस्य मित्र, डॉ. विनय वेदालंकार, डॉ. वीरेन्द्र अलंकार, पं. विश्वामित्र आर्य, डॉ. दिलीप जिज्ञांसु, आचार्य करमवीर, सत्येन्द्र परिव्राजक, कंचन आर्या, आचार्या मैत्रेयी, आचार्य वेदाकर तथा सभी गणमान्य लोगो का समृद्धि सूचक पौधा स्मृति चिह्न तथा सम्मान राशि देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में सोमनाथ सचदेवा कुलपति कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय एवं महामंत्री महासचिव आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली विनय आर्या को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित कर उन्हें शॉल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। डीएवी विद्यालयों के प्रधाानाचार्य प्रो. रमा शर्मा श्रीमती सिम्मी जुनेजा श्रीमती समीक्षा शर्मा एवं अरूण आर्या को शिक्षा तथा सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें विशिष्ट सम्मान स्वरूप शॉल प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा एवं डीएवी प्रबंधकर्त्री समिति के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी डीएवी कॉलेज प्रबन्धकर्त्री समिति के उपप्रधाान निदेशक क्षेत्रीय निदेशक देश के विभिन्न राज्यों से आए 948 से अधिक डीएवी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महात्मा हंसराज के जीवन चरित्र को उभारता तात्कालिक परिस्थितियों के बीच देशभक्ति की भावना के साथ-साथ एक सुदृढ़ समाज तथा सुदृढ़ संकल्प व समर्पण भाव की नींव रखता कार्यक्रम सांस्कृतिक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इस नाटिका को डीएवी हरिद्वार डीएवी देहरादून व बीएम डीएवी हरिद्वार के 1000 विद्यार्थियों ने मंच पर एक साथ उत्साहपूर्वक प्रस्तुत किया। इसमें महात्मा हंसराज के जीवन संघर्ष सामाजिक सेवा देशभक्ति और स्वामी दयानंद के सपनों को साकार करने के लिए महात्मा के समर्पण एवं त्याग को प्रस्तुत किया गया। नृत्य और नाट्य का ऐसा सुंदर सामंजस्य छः मंचों पर एकसाथ प्रदर्शित किया गया। हरिद्वारवासियों के लिए महात्मा हंसराज समर्पण दिवस के भव्य आयोजन को देखने का यह पहला सुनहरा अवसर था।

 

Shri Ram Katha

Vaidik Satsang