Home > Institution News > आरय समाज कृषणा नगर

72th Varshikotsav

07 May 2023
India
आरय समाज कृषणा नगर
आर्य समाज कृष्ण नगर का 72 वां वार्षिकोत्सव बहुत ही भव्य और सफल रहा | सभी सदस्यों के अथक परिश्रम द्वारा दिन रात एक करके इस कार्यक्रम को जो भव्य और विहंगम रूप प्रदान किया उसके लिए आप सभी बधाई एवं प्रशंसा के पात्र हैं | भजनोपदेशक पंडित दिनेश पथिक जी ने मधुर भजनों द्वारा तथा आचार्य योगेश भारद्वाज जी ने अपने प्रभावशाली और ओजस्वी प्रवचनों द्वारा समय बांध दिया | एक बार पुनःभरपूर समर्थन व सहयोग के लिए आप सबका ह्रदय से आभार व धन्यवाद |