
Charitra Nirman ev Aatmraksha Prashikshan Shivir

02 Jul 2023
India
आरय परतिनिधि सà¤à¤¾ जममू कशमीर
आर्य प्रतिनिधि सभा जम्मू काश्मीर और आर्य वीर दल जम्मू के तत्वावधान में 7 दिवसीय प्रांतीय शिविर का आयोजन दिनांक 25 जून से 2 जुलाई 2023 तक वानप्रस्थ आश्रम उधमपुर में आयोजित किया गया। दिल्ली सभा एवं आर्य वीर दल से भेजे गए आचार्य दिनेश और करण आर्य ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। शिविर का भव्य दीक्षांत एवं समापन समारोह 2 जुलाई को आयोजित किया गया। ध्वजारोहण माननीय महात्मा चुन्नीलाल जी के कर कमलों द्वारा किया गया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप उधमपुर जिले के एसएसपी पवन कुमार जी उपस्थित रहे। भव्य व्यायाम प्रदर्शन के अंतर्गत विभिन्न कलाओं को दिखाया गया जिस में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तालियां बजाकर के बच्चों को उत्साहित किया। जिले के एसएसपी द्वारा बच्चों को श्रेष्ठ विचारों को मन में धारण कर जीवन को उन्नत बनाने की प्रेरणा दी। शिविर के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार को अर्णव आर्य सुपुत्र श्री रोशनलाल शास्त्री जी ने प्राप्त किया। इसके साथ ही 20 आर्यवीरों ने जम्मू क्षेत्र में क्षेत्रीय बच्चों की आर्य वीर दल की शाखा संचालित करने का संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम में माननीय अरुण चौधरी जी प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा का विशेष आर्शीवाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में अरुण कुमार प्रधान आर्य समाज पुरानी मंडी, राजीव सेठी जी मंत्री पुरानी मंडी, अक्षय आर्य संचालक, अभिषेक आर्य राहुल आर्य आदि उपस्थित रहे।