The Arya Samaj | News of Arya Pratinidhi Sabha Fiji

Ved Prachar in Fiji

06 Jul 2023
Western, Fiji
आर्य प्रतिनिधि सभा फिजी

फिजी जिसे मिनी हिंदुस्तान कहा जाता है इसके पीछे का एक कारण ये भी है कि यहाँ एक बहुत बड़ा समुदाय हिंदी भाषा बोलता है. अगर इसका सबसे बड़ा श्रेय किसी को जाता है तो वो है आर्य समाज आज जब फिजी आर्य प्रतिनिधि सभा के आमन्त्रण एवं वेद प्रचार कार्यक्रम के तहत फिजी के अन्दर आर्य समाज की शिक्षण संस्थाएं देखी, इन शिक्षण संस्थानों में भारतीय मूल के बच्चों के साथ यहां के आदिवासी समुदाय के 70  प्रतिशत बच्चें पढ़ते देखें, भारत से करीब 12 हजार किलोमीटर दूर वैदिक मन्त्रों की गूंज सुनी, भारतीय ऋषि मुनियों की गाथाएं, रामायण और महाभारत पढ़ते बच्चें देखें, हर एक विद्यालय में यज्ञ तथा भारत की तरह मिलने पर नमस्ते करते दिखे...यह सब देखकर एक बार फिर मन में उस सभी आर्य समाज के कार्यकर्ताओं के मन में सम्मान की हिलोरें उठने लगी जिन्होंने 1904 में फिजी के समबुला में एकत्र होकर आर्य समाज की स्थापना की, सत्यार्थ प्रकाश घर घर तक पहुँचाया. अगर आज फिजी मिनी इंडिया हैं तो धन्य है महर्षि दयानंद के विचार उनका दर्शन, धन्य है आर्य समाज जिसके चलते आज फिजी में आकर नहीं लगता कि हम अपनी भारत माता से दूर विदेश के किसी अन्य देश में है. विनय आर्य (महामंत्री) दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा…

 

125th Maharshi Dayanand Saraswati Nirvan Utsav