
Food Water and Cloth Distribution

17 Jul 2023
Delhi, India
दिलà¥à¤²à¥€ आरà¥à¤¯ पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¨à¤¿à¤§à¤¿ सà¤à¤¾
यमुना का जलस्तर भले थोडा कम हुआ है लेकिन दिल्ली के कई क्षेत्रों में बाढ़ का कहर अब भी बरकरार है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग अभी भी अस्थाई शिविरों, सड़कों के किनारें, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. छोटे बच्चे या परिवार अभी इस हालत में नहीं है की खाने-पीने का प्रबंध कर पाए. उन गरीब प्रभावित लोगों के लिए इस विकराल परिस्थिति में आर्य समाज संस्था ने एक बार फिर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों तक पहुंचकर उनके लिए भोजन की व्यवस्था करते हुए जगह-जगह सिग्नेचर ब्रिज, पुस्ता, मजनू का टीला, अक्षरधाम आदि क्षेत्रों में सहयोग एवं प्रचारक प्रकल्प के माध्यम से एक किस्म के ओपन मैस संचालित कर जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े, भोजन आदि का प्रबंध कर रही है. दशकों बाद दिल्ली में इस तरह का जलभराव देखते हुए दयानंद सेवाश्रम संघ के महामंत्री जोगेन्द्र खट्टर जी स्वयं दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के (महामंत्री) विनय आर्य जी ने मोर्चा सम्हाला उनके नेतृत्व में आर्य वीर दल दिल्ली प्रदेश के (महामंत्री) ब्रहस्पति आर्य समेत अनेकों आर्यवीर जरूरतमंद लोगों तक हर प्रकार सहायता पहुंचा रहे है...