Home > Institution News >

Meeting with President Draupadi Murmu

07 Dec 2023
Delhi, India
टंकारा में आयोजित महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयंती के आयोजन के निमित्त आर्य समाज के प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात के माननीय राज्यपाल आचार्य देवव्रत के नेतृत्व में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से भेंट की. इस अवसर पर सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के (प्रधान) श्री सुरेशचन्द्र आर्य जी, डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी (अध्यक्ष) श्री पूनम सूरी जी, ज्ञान ज्योति महोत्सव आयोजन सिमिति के (अध्यक्ष) श्री सुरेन्द्र कुमार आर्य जी, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के (प्रधान) श्री धर्मपाल आर्य जी एवं (महामंत्री) श्री विनय आर्य जी उपस्थित रहे...