Balmukund Varnwal
(Varanasi, Uttar Pradesh, India)
08 February 2021
आर्य समाज भोजुवीर वाराणसी उत्तर प्रदेश के पूर्व वरिष्ठ उप प्रधान श्री आर्य बालमुकुंद वर्णवाल जी का 102 वर्ष की आयु की अवस्था में दिनांक 8 फरवरी 2021 को उनके आवास पर निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार पूर्ण वैदिक रीति से किया गया | परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करें।