Raghuveer Bhargava
(North Delhi, Delhi, India)
08 February 2021
महर्षि दयानंद जी के अन्नान्य भक्त धार्मिक सरल यज्ञ प्रेमी आर्य समाज नगर शाहदरा दिल्ली के प्रतिष्ठित सदस्य एवं श्री महेश भार्गव जी के पूज्य पिता श्री रघुवीर भार्गव जी का दिनांक 8 फरवरी 2021 आयु 83 वर्ष का निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार पूर्ण वैदिक रीति के साथ किया गया | परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करें।