Bhawani Shankar Sharma
(Dibrugarh, Assam, India)
29 September 2024
आर्य प्रतिनिधि सभा आसाम के महामंत्री श्री प्रभाकर शर्मा जी एवं आर्य वीर दल आसाम के पूर्व संचालक आचार्य आनंद प्रकाश जी के पूज्य पिताजी श्री भवानी शंकर शर्मा जी दिनांक 29 सितंबर 2024 को निधन हो गया | उनका अन्तिम संस्कार पूर्ण वैदिक रीति के साथ किया गया। परमात्मा से प्राथना करते है कि वह दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करे ओर शौक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करे |