Ishwar Devi Khattar
(North Delhi, Delhi, India)
28 January 2025
Akhil Bhartiya Dayanand Sewashram Sangh
अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ के महामंत्री श्री जोगेंद्र खट्टर जी की पूज्य माताजी श्रीमती ईश्वर देवी खट्टर (धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री राम चंद्र खट्टर) जी का दिनांक 28 जनवरी 2025 को आकस्मिक निधन हो गया l उनका अंतिम संस्कार पूर्ण वैदिक रीति के साथ पंजाबी बाग शमशान घाट पर किया गया | परमात्मा से प्राथना करते है कि वह दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करे ओर शौक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करे |