Shashi Gupta
(South Delhi, Delhi, India)
04 February 2025
Arya Samaj Hauz Khas
दिल्ली की प्रतिष्ठित आर्यसमाज, आर्यसमाज हौजखास की प्रधाना श्रीमती शशि गुप्ता जी का 4 फरवरी, 2025 को आकस्मिक निधन हो गया। उनका अन्तिम संस्कार पूर्ण वैदिक रीति के साथ किया गया। परमात्मा से प्राथना करते है कि वह दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करे ओर शौक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करे | उनकी स्मृति में शान्ति यज्ञ श्रद्धांजलि सभा 7 फरवरी, 2025 को आर्य ऑडिटोरियम, ईस्ट आफ कैलाश, नई दिल्ली में में सम्पन्न हुई, जिसमें दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा, केन्द्रीय सभा एवं निकटवर्ती आर्यसमाजो के अधिकारियों एंव सदस्यों ने पहुंचकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।