Anju Bajaj
(South Delhi, Delhi, India)
07 February 2025
Arya Samaj Defence Colony
आर्यसमाज कस्तूरबा नगर की पूर्व प्रधान एवं आर्यसमाज डिफेंस कालोनी की कर्मठ सदस्या श्रीमती अंजू बजाज जी का 7 फरवरी, 2025 को उनके बेटी के बैंगलोर निवास पर आकस्मिक निधन हो गया। वहीं उनका अन्तिम संस्कार वैदिक रीति के साथ किया गया। परमात्मा से प्राथना करते है कि वह दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करे ओर शौक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करे | उनकी स्मृति में शान्ति यज्ञ एवं श्रद्धांजलि सभा 23 फरवरी को आर्यसमाज डिफेंस कालोनी में सायं 4 से 5:30 बजे सम्पन्न होगी।