हरि ॐ, धन्यवाद आपका जो आपने ईस ज्ञानवर्धक, प्रकाशमय संकेत स्थान (web site) का निर्माण, व्यवस्थापन व संचालन सुचारू रूपसे कर रहें है... कुछ सुझाव देना चाहता था यदि स्वीकार्य हो तो.. मेने सत्यार्थ प्रकाश की ध्वनी कृतिया (audio files) पाने हेतु प्रयत्न किये परंतु वहां पर एक निश्चित सीमा का निर्धारण दिखा जो की २५ की संख्या थी... जो की कदाचित उचित भी हों किसी कारणवश... परंतु जैसे ही मैंने ४ कृतिया उतारी व अगली उतारने की च्येष्टा की तो दिए गए संकेत स्थान (web site) पर मुझे एसा करनेसे बाधित किया गया... मैं समझ नही पाया की यदि महत्तम सीमा प्रति दिन की २४ या २५ है तो क्यों ४ कृतियों पर ही रोक लग गई...??! हो सकता है कोई खामी हो... मेरा उद्द्येश्य केवल ईस खामी को उजागर करना था.... यदि उचित प्रतीत हो तो ईस खामी को सुधारा जाए... धन्यवाद हितेश भानुशाली वापी, गुजरात ७६००० ११०५६.