चितौडगढ़ के गाँधी नगर स्थित महेश वाटिका में 18 से 35 वर्ष तक के 150 युवाओ का चरित्र निर्माण एव संस्कार शिविर का शुभारम्भ मध्य प्रदेश गोरक्षा दल संरक्षक संत स्वामी कृष्णानंद द्वारा किया गया|इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के संचालक गोविन्द्र गाड़िया महेश वाटिका के अध्यक्ष शिवनारायण मांधना सनातन धर्म प्रचार आचार्य कर्मवीर मेधार्थी पश्चिमी रेल्वे बोर्ड सदस्य दिलीप गुप्ता आर्य समाज निम्बाहेडा के संरक्षक व् अंजना समाज अध्यक्ष प्रथ्विराज अंजना पूर्व प्राचार्य रघुनाथ मंत्री आर्य वीर दल राजस्थान के मंत्री भवदेव शास्त्री तथा कार्यकारी संचालक देवेन्द्र शास्त्री आदि उपस्थित थे| शिविर संयोजक व् भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी डा.ऍम.एल.धाकड़ के अनुसार 7 दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर में युवाओ में आत्मा रक्षा स्वास्थ रक्षा अध्यात्मिक उन्नति व् राष्ट्र चेतना जागृत करने के उदेश्य से 9 से 15 जून तक किया गया शिविर सफल आयोजन के लिये पतंजली हरिद्वार व् नगर की कई नागरिक संस्थाओ से सहयोग मिला| तथा युवाओ को प्रशिक्षण देने का कार्य राजस्थान आर्य वीर दल की ओर से किया गया इस शिविर में करीब 50 स्वय सेवको के दल ने एव कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाये दी|     

 

" /> चितौडगढ़ के गाँधी नगर स्थित महेश वाटिका में 18 से 35 वर्ष तक के 150 युवाओ का चरित्र निर्माण एव संस्कार शिविर का शुभारम्भ मध्य प्रदेश गोरक्षा दल संरक्षक संत स्वामी कृष्णानंद द्वारा किया गया|इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के संचालक गोविन्द्र गाड़िया महेश वाटिका के अध्यक्ष शिवनारायण मांधना सनातन धर्म प्रचार आचार्य कर्मवीर मेधार्थी पश्चिमी रेल्वे बोर्ड सदस्य दिलीप गुप्ता आर्य समाज निम्बाहेडा के संरक्षक व् अंजना समाज अध्यक्ष प्रथ्विराज अंजना पूर्व प्राचार्य रघुनाथ मंत्री आर्य वीर दल राजस्थान के मंत्री भवदेव शास्त्री तथा कार्यकारी संचालक देवेन्द्र शास्त्री आदि उपस्थित थे| शिविर संयोजक व् भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी डा.ऍम.एल.धाकड़ के अनुसार 7 दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर में युवाओ में आत्मा रक्षा स्वास्थ रक्षा अध्यात्मिक उन्नति व् राष्ट्र चेतना जागृत करने के उदेश्य से 9 से 15 जून तक किया गया शिविर सफल आयोजन के लिये पतंजली हरिद्वार व् नगर की कई नागरिक संस्थाओ से सहयोग मिला| तथा युवाओ को प्रशिक्षण देने का कार्य राजस्थान आर्य वीर दल की ओर से किया गया इस शिविर में करीब 50 स्वय सेवको के दल ने एव कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाये दी|     

 

" />

Arya Veer Dal Rajsthan

(Arya Veer Dal Administration)

चितौडगढ़ के गाँधी नगर स्थित महेश वाटिका में 18 से 35 वर्ष तक के 150 युवाओ का चरित्र निर्माण एव संस्कार शिविर का शुभारम्भ मध्य प्रदेश गोरक्षा दल संरक्षक संत स्वामी कृष्णानंद द्वारा किया गया|इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के संचालक गोविन्द्र गाड़िया महेश वाटिका के अध्यक्ष शिवनारायण मांधना सनातन धर्म प्रचार आचार्य कर्मवीर मेधार्थी पश्चिमी रेल्वे बोर्ड सदस्य दिलीप गुप्ता आर्य समाज निम्बाहेडा के संरक्षक व् अंजना समाज अध्यक्ष प्रथ्विराज अंजना पूर्व प्राचार्य रघुनाथ मंत्री आर्य वीर दल राजस्थान के मंत्री भवदेव शास्त्री तथा कार्यकारी संचालक देवेन्द्र शास्त्री आदि उपस्थित थे| शिविर संयोजक व् भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी डा.ऍम.एल.धाकड़ के अनुसार 7 दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर में युवाओ में आत्मा रक्षा स्वास्थ रक्षा अध्यात्मिक उन्नति व् राष्ट्र चेतना जागृत करने के उदेश्य से 9 से 15 जून तक किया गया शिविर सफल आयोजन के लिये पतंजली हरिद्वार व् नगर की कई नागरिक संस्थाओ से सहयोग मिला| तथा युवाओ को प्रशिक्षण देने का कार्य राजस्थान आर्य वीर दल की ओर से किया गया इस शिविर में करीब 50 स्वय सेवको के दल ने एव कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाये दी|     

 


:
Charu Sujangarh
 
Charu,  Rajasthan,  India
:
331507

:
Hindi

Office Bearers

Na
President (संचालक)
Na
Secretary (मंत्री)
Na
Treasurer (कोषाध्यक्ष)
Na
Chief Trainer (प्रधान शिक्षक)
Na
Chief Mentor (बौद्धिकाध्यक्ष)

Past Events