Sh. Suresh Chandra Arya nominated president of sarvadeshik arya pratinidhi sabha

Sh. Suresh Chandra Arya nominated president of Sarvadeshik Arya Pratinidhi Sabha in Sarvdeshik Arya pratinidhi sabha Antrank Bhaitak

07 Feb 2016
Delhi, India
Sarvadeshik Arya Pratinidhi Sabha

सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा की अंतरंग सभा की बैठक सभा प्रधान आचार्य बलदेव जी की मृत्यु के उपरांत उपप्रधान श्री सुरेश चन्द्र आर्य जी की अध्यक्षता में रविवार 7 फरवरी 2016 को आर्य समाज हनुमान रोड नई दिल्ली के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य विषय आचार्य बलदेव जी के शोक प्रस्ताव एवं उनके स्थान पर नये प्रधान की नियुक्ति का था।

बैठक की कार्यवाही ईश्वर स्तुति और प्रार्थनोपासना एवं मंत्रोच्चारण के साथ आरंभ हुई। सभा मंत्री श्री प्रकाश आर्य जी ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया एवं सभा के यशस्वी प्रधान आचार्य बलदेव जी को यादकरते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया। बैठक में शोक प्रस्ताव के बाद सभा के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विचार-विमर्श किया गया। सभा मंत्री जी ने कहा कि आचार्य बलदेव जी हरियाणा प्रांत से संबंध रखते थे। अतः आचार्य विजयपाल जी को सभा का

उप प्रधान बनाया जाना चाहिए। प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। सभा प्रधान का पद स्वीकार करने के लिए उपस्थित सभी सदस्यों एवं अधिकारियों ने महाशय धर्मपाल जी से निवेदन किया। इस पर महाशय जी ने अस्वस्थता के कारण निवेदन को अस्वीकार करते हुए उप प्रधान श्री सुरेश चन्द्र आर्य जी को प्रधान पद का पदभार ग्रहण करने का निवेदन किया तथा आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात् सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री सुरेशचन्द्र आर्य जी को प्रधान के रूप में मनोनीत किया।

बैठक में आर्य प्रतिनिधि सभा महाराष्ट्र, आर्य प्रतिनिधि सभा मध्य भारत, आर्य प्रतिनिधि सभा मध्यप्रदेश एवं विदर्भ, आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड, आर्य प्रतिनिधि सभा बिहार, आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा, आर्य प्रतिनिधि सभा झारखण्ड, आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तरप्रदेश, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा, आर्य प्रतिनिधि सभा गुजरात आदि से अंतरंग सदस्य पधारे।

Distributed fruit & food in J.K loan Hospital

Acharya Baldev Ji Passed Away