Workshop

Workshop organised by Pt. Rishiram Aryopadeshak Mahavidhyalaya

गुरुकुल पण्डित ऋषिराम आर्योपदेशक महाविद्यालयए कारलमन्नाए केरल का प्रथम वेदायणम् वार्षिक उत्सव.2016 दिनांक 25 दिसम्बर 2016 को मुख्य अथिति स्वामी ब्रह्मानन्द जी सरस्वतीए वड्लूरए तेलंगाणा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है । स्वामी ब्रह्मानन्द जी सरस्वती ने ध्वजारोहण के द्वारा उत्सव का प्रारम्भ किया और प्रत्येक मानस में गहराई तक गुरुकुल के महत्त्व की भावनाएं भरकर गुरुकुल के प्रति तन.मन.धन से सहयोग देने रूपी परिणाम को देकर उत्सव को सफलता की एक और सीढ़ी तक पहुंचा दिया ।

गुरुकुल के अधिष्ठाता श्री केण् एमण् राजन ने मुख्य अथिति के द्वारा मलयालम भाषा में सत्यार्थ प्रकाश के पुस्तक.विमोचन करके केरलीय लोगों को सत्यासत्य को जानकर वास्तविक रूप में आस्तिक बनने का अवसर प्रदान किया ।

गुरुकुल के द्वारा किशोरों के लिये दिनांक 26 दिसम्बर 2016 को आर्यवीर दल शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में  किशोरों को वास्तविक रूप में शारीरिक व मानसिक रूप में सबल व आर्य बनाने का भरसक बनाने का प्रयास किया गया है ।

इन सभी गतिविधियों में संन्यासियोंए अनेक आचार्योंए प्रांतीय नगर सभा के अध्यक्षाए पार्षद व अन्य सभाध्यक्षों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है और प्रेरणा व शुभाशीर्वाद प्रदान किया । इस उत्सव में अनेकों ने परस्पर जुड़कर गुरुकुल से सम्बद्ध होने का बीड़ा उठाया हैए यह परिणाम गुरुकुल के उत्सव की सफलता का एक प्रतीक है ।   

                            

                                                             à¤¨à¤¿à¤µà¥‡à¤¦à¤•

                                                          अधिष्ठाता 

गुरुकुल पण्डित ऋषिराम आर्योपदेशक महाविद्यालय

Inauguration of Vedic Literature Stall

Vishal Prantiya Arya Mahasammelan