Sh Ganga Prasad becomes governor of Meghalaya

Sh Ganga Prasad becomes governor of Meghalaya

30 Sep 2017
Delhi, India
Bihar Rajya Arya Pratinidhi Sabha

‘विक्रमी 2074 का दशहरा अर्थात दिनांक 30 सितम्बर, 2017 का दिन आर्यसमाज के इतिहास में पुनः स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। जब महामहिम राष्ट्रपति द्वारा आर्य प्रतिनिधि सभा बिहार के प्रधान श्री गंगा प्रसाद जी को मेघालय का महामहिम राज्यपाल नियुक्त किए जाने का समाचार सुना तो मन गद्-गद् हो गया।’ ये विचार रविवार 1 अक्टूबर को आर्य केन्द्रीय सभा की बैठक में श्री गंगा प्रसाद जी का स्वागत करते हुए महाशय धर्मपाल जी ने व्यक्त किए।

दिल्ली सभा के प्रधान श्री धर्मपाल आर्य जी ने मेघालय राज्य के राज्यपाल बनाए जाने पर सभा एवं दिल्ली की समस्त आर्यसमाजों, आर्य शिक्षण संस्थाओं एवं प्रत्येक आर्यजन की ओर से बधाई दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन जीते हुए जिस प्रकार आपने आर्यत्व एवं वैदिक मर्यादाओं को अपने जीवन में स्थापित किया, वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है। मैं आशा करता हूँ यह प्रेरणा मेघालय राजभवन के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी के जीवन में भी स्थानान्त्रित हो, और आप उनके हृदय में परमादरणीय स्थान प्राप्त करें। सार्वदेशिक सभा के प्रधान श्री सुरेश चन्द्र आर्य जी ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

अंतरराषटरीय आरय महासममेलन 2012 की घोषणा