Shrawani Upakarm & Janmashtmi

Shrawani Upakarm & Janmashtmi organised by Arya Samaj Kirti Nagar
08 Sep 2019
India
Arya Samaj Kirti Nagar
आर्य समाज कीर्ति नगर द्वारा श्रावणी उपाकर्म व जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कीर्ति नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली गई कीर्ति नगर के पार्कों में प्रातःकाल विशेष यज्ञों का आयोजन किया गया
८ सितम्बर को कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें वैदिक विद्वानों एवं भजनोपदेशकों द्वारा भजन, प्रवचन तथा बच्चों द्वारा विभिन्न नाटकों का मंचन किया गया आर्य गुरुकुल रुड़की की आचार्या एवं ब्रह्मचारिणीयों ने वेदपाठ किया
पद्मभूषण महाशय धर्मपाल जी ने सभी को आशीर्वाद दिया तथा दिल्ली सभा के प्रधान धर्मपाल आर्य जी भी उपस्थित रहे
प्रधान जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया कार्यक्रम बहुत भव्यता से सम्पन्न हुआ