140th Annual Function

140th Annual Function was organised by Arya Samaj Dhamawala

24 Nov 2019
India
Arya Samaj Dhamawala

आर्य समाज धामावाला देहरादून का 140 वां वार्षिकोत्सव 22 नवम्बर 2019 से 24 नवम्बर 2019 तक हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
पहले दिन के कार्यक्रम का  शुभारम्भ आचार्य विद्यापति शास्त्री जी द्वारा  वेद मंत्रों के साथ हवन-यज्ञ से हुआ, तत्पश्चात समाज के प्रधान  द्वारा अन्य  अतिथियों  की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया I  
 
श्रीमती मिथलेश आर्य जी ने प्रातः और सांयकालीन के सत्र में सुंदर वैदिक भजन गाए।
 
वेद प्रवचनकर्ता महात्मा चैतन्य स्वामी जी, ने वैदिक सिद्धांत और जीवन शैली पर चर्चा की I उन्होंने रामायण  और गीता के प्रसंग के आधार पर आर्य पुरुष को यश प्राप्ति की शिक्षा दी I हमें ज्ञान इन्द्रियों और कर्म इन्द्रियों का सदुपयोग करते हुए सत्य यश प्राप्ति की कामना करनी चाहिएI मानव को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति के लिए केवल एक ही रास्ता है जो उसे अपने लक्ष्य/उद्देश्य तक ले जाता है और वह है-वेदानुकूल आचरण I वेद विद्या ही ऐसी विद्या है जो सत्य -असत्य, श्रद्धा-अश्रद्धा का भेद बताती है I  
आचार्य संदीप आर्य जी ने अपने प्रवचन में आर्य समाज के छठे नियम की व्याख्या करते हुए कहा की जीवन में उदेश्य को पाने के लिए सदा गतिशील होना चाहिए और सत्य विद्या अर्थात वेदाध्यन, स्वाध्याय करते रहना चाहिए  I
आज के प्रातः और सांयकालीन सत्र में जिन्हों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उनके नाम इस प्रकार हैं I श्री नवदीप कुमार जी, श्री  ओम प्रकाश नाँगिआ जी, श्रीमती एवं श्री धीरेन्द्र सचदेवा जी, श्री मदन मोहन आर्य जी, श्रीमती प्रमिला आर्य जी, कैप्टेन चौहान जी, श्रीमती सुदेश भटिआ  जी, श्री प्राण नाथ खुल्लर जी, श्री महेश कुमार शर्मा जी, श्रीमती ईश आहूजा जी, श्री नारायण दत्त पांचाल जी, श्री सुधीर गुलाटी, श्री विश्वामित्र गोगिआ  जी, श्रीमती मृदुला गुलाटी जी,  गर्विता दुसेजा जी, श्री लक्ष्मण दास जी, श्रीमती संतोष गोयल जी, श्री नरेंद्र कालरा जी, श्रीमती  निर्मला भारद्वाज जी, श्रीमती संगीता चड्ढा जिओ, श्रीमती एंड श्री सूर्य दस चावला जी,   
मंच का सञ्चालन समाज के मंत्री श्री सुधीर गुलाटी जी ने किया II

68th Annual Function

53rd Annual Function