New Chapter of Arya Samaj in Sikkim

State Government hands over Title Documents of land to Arya Samaj authorities

02 Mar 2020
Sikkim, India
Sarvadeshik Arya Pratinidhi Sabha

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग जी ने राज्य में शिक्षा और सेवा केंद्र की स्थापना हेतु सिक्किम के राज्यपाल महामहिम गंगाप्रसाद जी की गरिमामयी उपस्थिति में आवंटित भूमि के कागजात श्री विनय आर्य जी एवं श्री जोगिन्द्र खट्टर जी को सौंपे ...

देश विदेश में शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में आर्य समाज का स्वर्णिम इतिहास रहा है... इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आर्य समाज भारत के पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में शिक्षा एवं सेवा का केंद्र स्थापित करने जा रहा है ... इस केंद्र से न केवल सिक्किम की जनता को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा का लाभ मिलेगा बल्कि साथ ही साथ उच्च मापदंड वाली सेवाओं का लाभ भी मिल सकेगा

सिक्किम के राज्यपाल महामहिम गंगाप्रसाद जी ने आर्य समाज द्वारा इस लोकोपकारक कार्य को करने के लिए आर्य समाज का आभार व्यक्त किया ...

इस अवसर पर आर्य समाज की ओर से उपस्थित सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि के उपमंत्री विनय आर्य जी एवं अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ के महामंत्री जोगिंदर खट्टर जी ने राज्यपाल महामहिम गंगाप्रसाद जी एवं मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग जी का पीत वस्त्र पहनाकर सम्मान किया ... एवं मुख्यमंत्री जी को वेद का पुस्तक भेंट किया

Matyrdom Memorial Organised

Gurukul students selected in Punjab Yoga Team