Clothes distributed to victims of Shahbad Dairy Fire

Clothes distributed to the victims whose home got damaged in Shahbad Dairy Fire

07 Mar 2020
Delhi, India
Sahyog

पिछले दिनों  दिल्ली की शाहबाद डेरी की झुग्गियों में आग लग गयी थी और लोगों की मूलभूत की वस्तुएँ जल गयी थी। वहाँ के लोग एक खुले मैदान में टेंट में रहने को मजबूर हो गए, जैसे ही इस घटना की सूचना अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ द्वारा संचालित संस्था सहयोग’ को मिली तो  संस्था लोगों की सहायता के लिए वहां पहुंची और लोगों  को कपड़े वितरित किए. सहयोग’ आर्य समाज द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों का एक ऐसा मिशन है जो हमेशा, जरूरतमंद लोगों की खोज करके उनके मुरझाए हुए चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य बखूबी निभाता है. 

 

Vedic Literature promoted in Surat Book Fair

Vedic Ideology promoted in Badarpur