Meeting Organised Arya Samaj Nisf Ambe

Arya samaj Nisf Ambe discussed On Arya Samaj 125th Anniversary Programme in the Meeting

05 Jul 2020
Bihar, India
Arya samaj Nisf Ambe

बिहार के भागलपुर स्थित आर्य समाज निस्फ अम्बे में 5 जुलाई को एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में आर्य समाज की स्थापना की 125वीं वर्षगांठ को मनाने पर चर्चा की गई। गोष्ठी में तय किया गया आर्य समाज की स्थापना की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। इस सम्मेलन में आर्य विद्वानों और संतों को आमंत्रित किया जाएगा। आर्य उपदेशक आचार्य संजय सत्यार्थी का मार्गदर्शन भी गोष्ठी में प्राप्त हुआ। आचार्य जी ने बताया कि सम्मेलन दिसंबर में हो सकती है लेकिन अभी इसके मनाए जाने की तिथि फाइनल नहीं हुई है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कवि सम्मेलन, शोभायात्रा, वेदपाठ, शांति पाठ, यज्ञ भी किया जाएगा। सम्मेलन में शामिल होने वाले लोगों के लिए निशुल्क ऋषि लंगर की व्यवस्था भी रहेगी। रविवार को हुई सभा में निस्फ अंबे आर्य समाज के प्रधान अश्वनी कुमार, शांति मुनि वानप्रस्थी जी के साथ ही सम्मानित ग्रामीण भी उपस्थित थे।

 

Arya Samaj Bela Megh Held Vishwa Kalyan Yajya

Arya Samaj Rasulpur Celebrated Guru Purnima Parv