Arya Samaj Gave Training to Poor Children

Arya Samaj Sansi Basti Ratanada Gave Training to Poor Children in Arya Samaj Educations, Yoga and Sports Games

06 Jul 2020
Rajasthan, India
Arya Samaj Sansi Basti Ratanada

राजस्थान के जोधपुर स्थित आर्य समाज सांसी बस्ती रातानाडा की ओर से स्कूल नहीं जाने वाले, गरीब और जरूरतमंद बच्चों को प्रशिक्षत किया जा रहा है। आर्य समाज के प्रधान आर्य सोहनलाल सांसी ने बताया कि एयरपोर्ट के पास स्थित पार्क में बच्चों को योग, जिम्नास्ट, बॉक्सिंग, खो-खो के साथ ही आर्य समाज की शिक्षाएं भी बच्चों को दी जाती हैं। प्रधान ने आगे कहा कि पार्क में सुबह-शाम दो पालियों में करीब 60 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। सुबह-शाम यह प्रशिक्षण 5.30 बजे से 7.30 बजे तक दिया जाता है। बच्चे यहां पर दो घंटे तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सीखते हैं। आर्य समाज के प्रधान ने कहा कि भविष्य में बच्चों को नुक्कड़ नाटक सिखाने की योजना भी है। इन नुक्कड़ नाटकों से बच्चे महर्षि दयानंद जी के जीवन और उनके द्वारा समाज को दी गईं शिक्षाओं पर प्रकाश डालेंगे। इसके अलावा शाखा में होने वाले प्रत्येक रविवार के यज्ञ को अब इन बच्चों के घरों के साथ ही गली मोहल्ले में अन्य लोगों के घरों में भी किया जाएगा। उनका कहना है कि ऐसा करने से आर्य समाज की शिक्षाओं के माध्यम से लोगों को अंधविश्वास से मुक्ति दिलाने में सहायता मिलेगी।

 

Arya Samaj Honours Jay Singh Gahlot

Arya Samaj held Yajurved Parayan Yajya