ABDSS Distributed ration to the needy

Akhil Bharatiya Dayanand Sewa Ashram Sangh and Arya Gurukul Rani Bagh Dehli Provided ration to the needy 500 Families of Jhabua District.

07 Jun 2020
Madhya Pradesh, India
Akhil Bhartiya Dayanand Sewashram Sangh

कोविड-19 कोरेना महामारी से प्रभावित मध्य प्रदेश राज्य के झाबुआ जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में गरीब, मजदूर असहाय लोगों की मदद के लिए उनके घर तक अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ रजिस्टर्ड नई दिल्ली एवं आर्य गुरुकुल रानी बाग के तत्वावधान में महाशय धर्मपाल एमडीएच दयानंद आर्य विद्या निकेतन बामनिया विद्यालय परिवार पहुंचा। पिछले 40 दिनों में अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ नई दिल्ली के इकाई संघ महाशय धर्मपाल एमडीएच दयानंद आर्य विद्या निकेतन के कार्यकर्ताओं ने हजारों जरूरतमंदों के दरवाजे तक खाद्य सामग्री पहुंचाई। बामनिया, पेटलावद, तलावडा, सेमलिया भैरोगढ, नारेला, अमरगढ़, नाहरपूरा, चापनेर, सारंगी आदि गांवों के झुग्गी झोपड़ी वालों में रहने वाले 500 परिवारों के बीच राहत खाद्य सामग्री चावल, दाल, आटा, तेल, नमक, हल्दी पाउडर मसाले आदि का वितरण किया। संस्था द्वारा यह कोरोना काल में दूसरी बार सामग्री का वितरण किया गया है । अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ के पूरे देश में करीब 25 शाखाओं द्वारा अपने क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा हैं। प्राचार्य प्रवीण अत्रे जी ने बताया कि जरूरतमंदों को चिह्नित कर कोरोना वायरस से सतर्कता का ख्याल रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गरीब, लाचार एवं वंचित परिवारों के बीच राहत सामग्री बांटी गई है। इस पुनीत कार्य में अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ के प्रधान समाजसेवी माननीय महाशय धर्मपाल जी, उपप्रधान श्री विनय आर्य जी एवं महामंत्री श्री जोगेंद्र आर्य जी नई दिल्ली, मध्य के प्रदेश प्रभारी आचार्य दयासागर जी आदि ने सहयोग प्रदान किया।

 

Arya Samaj held Yajya for Kerala Elephant Death

Oath Taken by People for Clean Environment