Arya Samaj honors the Corona Warriors

Arya Samaj Temples honored the Corona warrior Doctors andProvided Face Shield and mask

09 Jun 2020
Rajasthan, India
Arya Pratinidhi Sabha Rajasthan

आर्य समाज कोटा, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा व दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रेरणा से राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा के निर्देशन में आर्य कार्यकर्ता सेवा, सहायता और सम्मान के कार्य पूरे लॉकडाउन के दौरान करते रहे है। इसी क्रम में 9 जून को कोरोना संक्रमण से ग्रस्त रोगियों की देखभाल कर रहे डॉक्टर्स का आर्य समाज द्वारा सम्मानित किया गया। कोरोना योद्धा चिकित्सा कर्मियों के सम्मान के लिए आर्य कार्यकर्ता डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में आर्य समाज कुन्हाड़ी के प्रधान पीसी मित्तल, आर्य समाज महावीर नगर के प्रधान आर.सी. आर्य और मंत्री राधा वल्लभ राठौर, आर्य समाज तलवंडी के सदस्य किशन आर्य, विनोद कुशवाह और डॉ. नवल किशोर जूलिया ने न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचकर डॉक्टर्स के कार्यों को सराहा। इस अवसर पर आर्य कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज कोटा के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना और अन्य डॉक्टर्स का गायत्री मंत्र से सुसज्जित केसरिया पटका पहनाकर और आर्य समाज द्वारा तैयार कराए गए फेस शील्ड और मास्क भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर आर्य समाज द्वारा डॉ. विजय सरदाना जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए गायत्री मंत्र का पटका, केसरिया पगड़ी व मोतियों की माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस इस अवसर पर डॉ. विजय सरदाना ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि पिछले ढाई माह से आर्य समाज के कार्यकर्ता निस्वार्थ भावना से कोरोना के इस संकटकाल में निरंतर सेवा व सहायता के कार्य कर रहे हैं। अर्जुन देव के नेतृत्व में किए जा रहे यह कार्य प्रशंसनीय और सराहनीय हैं। सभी को इनसे प्रेरणा लेकर समाज के लिए कुछ करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने आर्य समाज का आभार भी व्यक्त किया।

 

Ration Distributed to the Needy

Waterpots for Birds in School