Waterpots for Birds in School

Arya Samaj Provided Waterpots for Birds to DAV School Campus. Arya Samaj Provided Waterpots for Birds to School for last 7 years.

09 Jun 2020
Rajasthan, India
Arya Pratinidhi Sabha Rajasthan

सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा और दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रेरणा से राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा के निर्देशन में आर्य कार्यकर्ता सेवा के कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में 9 जून को आर्य समाज महावीर नगर के मंत्री राधावल्लभ राठौड़, किशन आर्य, रामभरोस नागर, विष्णु गर्ग आदि ने डीएवी स्कूल परिसर में प्राचार्य सरिता रंजन गौतम के नेतृत्व में डीएवी सदस्य त्रिलोक, संदीप राजू, संजय, विनोद और मुक्ता ने विद्यालय परिसर स्थित पेड़ों पर भूख और प्यास से व्याकुल पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए परिंडे बांधे। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि आर्य समाज प्राणी मात्र के कल्याण की कामना से कार्य करता है। इन बेजुबान प्राणियों के लिए परिंडे बांधना हमारी धार्मिक परंपरा रही है। उन्होंने उपस्थित डीएवी कार्यकर्ताओं को परिंडो में नियमित रूप से दाना पानी डालने का गायत्री मंत्रोच्चार पूर्वक संकल्प कराया। प्राचार्य महोदय ने बताया कि आर्य समाज द्वारा डीएवी विद्यालय परिसर में पिछले 7 वर्षों से प्रतिवर्ष पक्षियों के लिए परिंडे बांधे जाते हैं और दाना चुगा की व्यवस्था की जाती है।

 

Arya Samaj honors the Corona Warriors

Homeopath Medicine Distributed to Protection from Coronavirus