10 Days Online Sanskrat Sambhashan Varg Completed

10 Days Online Sanskrat Sambhashan Varg Organised by Arya Samaj Sainik Vihar and Sanskrat Bharti
03 Sep 2020
India
Arya Samaj Sainik Vihar
आर्य समाज मन्दिर, सैनिक विहार, दिल्ली और संस्कृत भारती दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में दस दिवसीय ऑनलाइन संस्कृत सम्भाषण वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें आर्य समाज मन्दिर, सैनिक विहार के 120 सदस्यों ने पंजीकरण किया। यह संस्कृत सम्भाषण वर्ग अगस्त माह की 24 दिनांक से आरम्भ होकर सितम्बर माह की 3 दिनांक तक ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में श्री लाल बहादुर शास्त्री केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश कुमार पाण्डेय जी मुख्य अतिथि के रूप में अपना आशीर्वाद देने हेतु सम्मिलित हुए। इस संस्कृत सम्भाषण वर्ग के माध्यम से सभी आर्य जनों ने खेल खेल में अत्यन्त रोचक और वैज्ञानिक पद्धति से संस्कृत बोलना सीखा। संस्कृत भारती संस्था विगत अनेक वर्षों से भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में नि:शुल्क संस्कृत सम्भाषण सिखलाने का कार्य कर रही है। इस वर्ग का आयोजन आर्य समाज मन्दिर, सैनिक विहार के प्रधान श्री विनोद गुप्त जी, मन्त्री श्री विनय खुराना जी, कोषाध्यक्ष श्री सुधाकर शाह गुप्ता जी, पुरोहित आचार्य राम निवास शास्त्री जी तथा संस्कृत भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्रीमान् दिनेश कामत जी, प्रान्त मंत्री श्रीमान् देवकीनन्दन जी, उत्तर क्षेत्र शिक्षण प्रमुख श्रीमान् कौशल किशोर तिवारी जी, संस्कृत भारती के कार्यकर्ता डॉ. आशीष कुमार आर्य जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस सम्भाषण वर्ग में प्रशिक्षक के रूप में श्रीमान् अंगिरस आर्य जी ने अत्यन्त परिश्रम और निष्ठा से आर्य जनों को संस्कृत सम्भाषण सिखलाने का दायित्व निर्वहन किया।