Inauguration of New Building of Arya Samaj

Arya Samaj Trinagar's Newly Constructed Building and Mahashay Dharmapal Arya Yajyashala Inaugurated By Padmabhushan Mahashay Dharmapal Ji
27 Sep 2020
India
Arya Samaj Tri Nagar
दिल्ली स्थित आर्य समाज त्रीनगर के नवनिर्मित भवन एवं महाशय धर्मपाल आर्य यज्ञशाला का भव्य उद्घाटन एमडीएच समूह के चेयरमैन पद्मभूषण महाशय धर्मपाल जी ने किया गया। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेन्द्र कोछड़ ने पद्मभूषण महाशय धर्मपाल जी एवं अन्य सभी माननीय अतिथियों का सम्मान किया । यज्ञ ब्रह्मा आचार्य आनन्द के ब्रह्मत्व में यज्ञ सम्पन्न हुआ और भजनोपदेशक अंकित आचार्य के मधुर भजनों ने आर्यजनों का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य ने मार्गदर्शन देकर आर्यजनों का उत्साह वर्धन किया। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के उप प्रधान अरुण प्रकाश आर्य, आर्य केन्द्रीय सभा दिल्ली राज्य के महामंत्री सतीश चड्डा, मंत्री योगेश आर्य कार्यक्रम में उपस्थित थे। त्रीनगर की निगम पार्षद मंजू संजय शर्मा ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर यज्ञ में पूर्णाहूति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज त्रीनगर के प्रधान रवि अजय हंस एवं कार्यक्रम का संचालन अजय कालरा ने किया। आर्य समाज त्रीनगर के सभी पदाधिकारियों का कार्यकर्म को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। आर्य समाज के संरक्षक आत्म प्रकाश कालरा ने सभी माननीय अतिथियों एवं उपस्थित आर्यजनों का आभार व्यक्त किया।