Home > Top Stories
AS Guwahati Celebrated Gopashtami

Yagyanthana Organized on the Occasion of Gopashtami at Gadchuk Goshala by Arya Samaj Guwahati
22 Nov 2020
Assam, India
Arya Samaj Guwahati
गोपाष्टमी के अवसर पर गड़चुक चारियालि के स्थित गौशाला में आर्य समाज गुवाहाटी की ओर से एक बडे यज्ञानुष्ठान का आयोजन किया गया । इस अनुष्ठान में यज्ञ प्रेमीयो ने अंश ग्रहण किया। आर्य समाज, गुवाहाटी की ओर से सम्मानीय पुरोहित पं० अजीत गोस्वामी के अलावा समाज के मंत्री महेंद्र सिंह राजपूत एवं कोषाध्यक्ष प्रभाकर शर्मा जी भी उपस्थित थे। पूरे जोर शोर से उपस्थित लोगों ने देव यज्ञ अनुष्ठान में भाग लिया। गौमाता की जय कार हुई। इस सुंदर कार्य क्रम के लिए आर्यसमाज गुवाहाटी ने सभी स्थानीय जनों को बधाई दी।