Clothes Distributed in Jahangirpuri

Sahyog Distributed Clothes in Jahangirpuri
24 Nov 2020
Delhi, India
Sahyog
दिल्ली के जहांगीर पुरी के के-2 ब्लॉक स्थित शिव मंदिर के पास सहयोग द्वारा यज्ञ एवं वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत वेद मंत्रों के साथ यज्ञ से की गई। इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय जनों को मांसाहार को छोड़ शाकाहार को अपनाये का संदेश दिया गया। कई लोगों ने मांसाहार त्यागने का प्रण भी लिया। सहयोग टीम द्वारा सर्दी के वस्त्र भेंट किये गए जिन्हें पाकर सब खुश हुए। ‘सहयोग’ आर्य समाज द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों का एक ऐसा मिशन है जो हमेशा, जरूरतमंद लोगों के चैहरों पर मुस्कान लाने का कार्य बखूबी निभाता है। कार्यक्रम में दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के उत्तरी दिल्ली संवर्धकों का भी सहयोग रहा