AS Distributed Satyarth Prakash

Arya Samaj Kota and Baran Distributed Satyarth Prakash in Rajasthan
27 Nov 2020
Rajasthan, India
Arya Pratinidhi Sabha Rajasthan
आर्य समाज कोटा और आर्य समाज बारां के संयुक्त तत्वाधान में महर्षि दयानंद सरस्वती रचित अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश वितरित किया गया। आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुनदेव चड्ढा के साथ आर्य समाज बारां के प्रधान दिनेश व्यास, पूर्व प्रधान गजानंद मेहता, लालचंद आर्य आदि ने सत्यार्थ प्रकाश आमजन में वितरित किए। आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुनदेव चड्ढा ने बताया कि 50 रुपये मूल्य वाली अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश को 10 रुपये में वितरित की गई। बारां के सभी वर्ग के लोगों ने सत्यार्थ प्रकाश लेने में रूचि दिखाई।