Distribution of Clothes to Workers on the Auspicious Occasion of Deepawali
Clothes Distribution Program was organized by Arya Samaj Kota on the Auspicious Occasion of Diwali.
21 Oct 2022
Rajasthan, India
Sahyog
आर्य समाज कोटा द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर श्रमिकों को कपड़े वितरित किए गए। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आर्य उप प्रतिनिधि सभा कोटा संभाग के मीडिया प्रभारी आचार्य अग्निमित्र शास्त्री ने बताया कि आर्य समाज द्वारा दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका के विशेष सहयोग से अहाना ऑर्गेनाइजेशन एन.जी.ओ द्वारा प्रेषित सामग्री का जरूरतमंदों में वितरण किया गया। महामंत्री अरविंद पाण्डेय ने बताया कि आर्य समाज के विशेष कार्यक्रम अभियान आपका सामान जरूरतमंद की मुस्कान के तहत आज आर्य उप प्रतिनिधि सभा के प्रधान अर्जुन देव चड्ढा के नेतृत्व में महामंत्री अरविंद पांडेय, आचार्य अग्निमित्र शास्त्री, कोषाध्यक्ष राधावल्लभ राठौर, मंत्री लालचंद आर्य, वरिष्ठ मंत्री चंद्रमोहन कुशवाहा, भैरोलाल शर्मा, पं. श्योराज वशिष्ठ तथा सुरेश गुप्ता ने आज गोबरिया बावड़ी चौराहे पर स्थित श्रमिक मंडी में पुरुषों को पेंट शर्ट, टी-शर्ट महिलाओं को सूट और बच्चों को कपड़े वितरित किए। आर्य समाज कोटा संभाग के प्रधान अर्जुन देव चड्ढा ने अपने संदेश मे कहा कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सेवा के प्रकल्प पहुंचने चाहिए। उन्होंने बताया कि सामग्री वितरण का यह कार्यक्रम दीपोत्सव के अवसर पर निरंतर चलता रहेगा। इसके अंतर्गत कोटा में अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किए जायेंगे।















