Rishi Bodhotsav

Rishi Bodhotsav was organized by Arya Kendriya Sabha Delhi Rajya.
08 Mar 2024
India
Arya Kendriya Sabha Delhi Rajya
दिल्ली आर्य केंद्रीय सभा द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती जी का ऋषि बोधोत्सव पुरे हर्षौल्लास के साथ ग्रेटर कैलाश – 1, के आर्य सभागार में आयोजित क्या गया। जिसमें दिल्ली की समस्त आर्य समाजों के अधिकारी और आर्यजन शामिल हुए। इस अवसर पर यज्ञ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एवं गले लगाइये रिश्ते बचाइए, प्राक्रतिक खेती अपनाइए, नशा भगाइए आदि अपनाने का आह्वान किया गया। दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य ने आर्य समाज के स्थापना के 150 वर्ष के कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में सभी आर्यजनो को शामिल होने का आह्वान किया। टंकारा में आयोजित महर्षि दयानन्द जी के जन्म के 200वें वर्ष के कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। आर्य केंदीय सभा के महामंत्री सतीश चड्डा ने आये सभी अधिकारियो और आर्यजनों का धन्यवाद् किया।