The Arya Samaj | News of Zila Arya Pratinidhi Sabha Kota

Jeevan anmol folder released by kota MP

06 Mar 2016
Rajasthan, India
ज़िला आरय परतिनिधि सभा कोटा

कोटा, 6 मार्च। आर्य समाज के इस फोल्डर की प्रेरणा से कोटा में कोचिंग ले रहे छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। सकारात्मक विचारों के साथ कोचिंग छात्र निश्चित रूप से अधिक सफल होकर कोटा से लौटेंगे। उक्त विचार सांसद ओम बिरला द्वारा आर्य समाज द्वारा प्रकाशित फोल्डर जीवन है अनमोल के विमोचन के अवसर पर व्यक्त किये गये।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोचिंग छात्रों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति के विरूद्ध आर्य समाज द्वारा कोचिंग माहौल को सकारात्मक एवं उर्जावान बनाने का यह प्रयास प्रसंसनीय है। इससे छात्रों को नकारात्मक विचारों पर विजय पाने की प्रेरणा मिलेगा। आर्य समाज के सामाजिक दायित्वों के कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है।

इस अवसर पर सर्वप्रथम आर्यसमाज जिलासभा के पदाधिकारियों अर्जुनदेव चड्ढा, कैलाश बाहेती, अग्निमित्र शास्त्री, रामप्रसाद याज्ञिक, श्रीचंद गुप्ता, श्योराज वशिष्ट, एडवोकेट चन्द्रमोहन कुशवाह, राधाबल्लभ राठौड़, जेएस दुबे, योगराज कुमरा, वेदभूषण आर्य तथा राजीव आर्य द्वारा सांसद ओम बिरला का केसरिया दुपट्टा पहनाकर तथा केसरिया पगड़ी ओढाकर वेद मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया गया।

आर्य समाज जिला सभा द्वारा प्रकाषित इस फोल्डर को आचार्य अग्निमित्र शास्त्री द्वारा लेखबद्ध किया गया है। फोल्डर में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति के मूलकारणों का विश्लेषण किया गया है और ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर किये जाने वाले उपायों का विस्तारपूर्वक विवेचन किया गया।

फोल्डर या परिकल्पना निर्माण पतंजलि योग समिति कोटा के अध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय द्वारा किया गया। प्रकाशन सहयोग योग शिक्षिका पूनम चड्ढा का रहा।

कार्यक्रम में जिलासभा प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा ने कहा कि छात्रों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति देश  à¤•à¥‡ विकास में बाधक है। यह फोल्डर छात्रों के साथ उनके अभिभावकों के लिए उपयोगी है। अभिभावक इसे पढ़ें तथा अपने बच्चों पर अनावश्यक दबाव नहीं डालें तथा उन्हें स्वतंत्रता पूर्वक केरियर का चयन करने दें।

उन्होंने बताया कि इस फोल्डर को कोचिंग इंस्टीट्यूट एवं विद्यालयों के संचालकों से संपर्क कर छात्र-छात्राओं को वितरित किया जाएगा।

विमोचन कार्यक्रम में नगर निगम कोटा की राजस्व समिति अध्यक्ष महेश गौतम लल्ली ने कहा कि आर्य समाज सामाजिक जागरूकता एवं समाजसेवा के कार्यों में हाड़ौती क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

 

अर्जुनदेव चड्ढा

जिला प्रधान

 à¤®à¥‹. 09414187428

Meeting for International Arya Mahasammelan-2016, Kathmandu ,Nepal

Vedas set gifted on Maharishi Dayanand Janmotsav