The Arya Samaj | News of Zila Arya Pratinidhi Sabha Kota

Distribution of Teaching materials by Arya Samaj

31 Jul 2017
Rajasthan, India
ज़िला आरय परतिनिधि सभा कोटा

कोटा, 31 जुलाई। आर्य समाज जिला सभा द्वारा आज राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय आर.ए.सी. कॉलोनी में शिक्षण सामग्री के स्कूल किट नव प्रवेशार्थियों को वितरित किये।

विद्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां से शिक्षा ग्रहण कर संस्कारवान बन कर जीवन में आगे बढ़े। अनुशासित जीवन सदा सुखदायी होता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आर्यसमाज के जिला प्रधान अर्जुनदेव चढ्डा ने कहा कि संसार का उपकार करना आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य है। शिक्षा में सहयोग करना ब्रह्मदान है। आर्यसमाज द्वारा कोटा में सेवा के विभिन्न कार्य किये जाते है। उनमें द्वारा कोटा में शिक्षण सामग्री बांटना भी शामिल है।

प्रार्थना उपासना मंत्रोच्चारण से कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रारंभ में आर.सी. आर्य ने भजन ‘‘सबके गुण अपनी हमेशा गलतियां देखा करो‘‘ सुनाया।

स्थानीय पार्षद बादाम बाई ने बच्चों को स्वच्छ रहने का संदेश दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना शर्मा अतिथियों का आत्मिक अभिनंदन करते हुए इस परोपकारी कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन चन्द्रमोहन कुशवाह एडवोकेट ने किया।

अर्जुनदेव चढ्डा

जिला प्रधान

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा, कोटा

मो. 09414187428

Released of Sadhak ki Sadhana Souvenir

Hearty greetings and good wishes from Arya Samaj. to Shri Ramnath Kovind Ji