The Arya Samaj | News of Arya Samaj Shaheed Bhagat Singh Nagar

Swami Shraddhanand Balidan Diwas

23 Dec 2018
India
आरय समाज शहीद भगत सिंह नगर

आर्य समाज शहीद भगत सिंह नगर जालन्धर में स्वामी श्रद्धानन्द जी का बलिदान दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य यजमान श्री अंकित जोयल एवं श्रीमती रितिका गोयल जी ने पवित्र पावन वेद मंत्रों से यज्ञवेदी पर बेठ कर आहुतियां प्रदान की गई | आचार्य देवराज जी ने यज्ञ सम्पन्न करवाया | आर्य समाज की प्रसिद्ध भजन गायिका सोनू भारती ने स्वामी श्रद्धानन्द अमर बलिदान तेरे तो जमाना सदके भजन सुना कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया | इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिये स्वामी श्रद्धानन्द जी की परपौत्री पारुल बधवा जी ने अपने विचार प्रकट करते हुए स्वामी श्रद्धानन्द जी के द्वारा सवतंत्रता संग्राम एवं सामाजिक उत्थान के लिये किये गये अभूतपूर्व योगदान पर चर्चा की | उन्होंने स्वामी श्रद्धानन्द जी के जीवन के कुछ संस्मरणों का उदाहरण देते हुये उनके ओजस्वी व्यक्तित्व के बारे में बताया कि कैसे कारोड़ों में कोई एक महापुरुष होते है जो अपना सब कुछ देश और समाज के लिये बलिदान करने का साहस रखते है | उन महापुरुषों में एक महान पुरुष स्वामी श्रद्धानन्द जी थे | आर्य समाज शहीद भगत सिंह नगर के प्रधान श्री रणजीत आर्य ने स्वामी श्रद्धानन्द जी के बारे में बताया कि अमर हुतात्मा की तरह मिलने आए अब्दुल रशीद ने गोली मार कर हत्या कर दी थी | शहीद हो गये स्वामी श्रद्धानन्द जी ने देश को अंग्रेजों की दांस्ता से आजादी दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई | इसके अलावा दलितों को उनका अधिकार दिलाने और पश्चिमी शिक्षा की जगह वैदिक शिक्षा प्रणाली का प्रबंध करने जैसे अनेक महत्वपूर्ण काम किये | स्वामी श्रद्धानन्द जी के उपकार कभी भुलाये नहीं जा सकते | उन्होंने अपना सब कुछ देश और समाज के लिए समर्पित कर दिया और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना हरिद्वार में की | गाँधी जी को महात्मा का दर्जा भी स्वामी श्रद्धानन्द जी ने दिया | श्री अश्विनी डोगरा जी ने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द ने श्रद्धा से सीने पर कई गोलियां खाकर अपना तन, मन और धन लुटा दिया | ऐसे महापुरुष को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता | इस अवसर पर हर्ष लखनपाल, चौधरी हरिचंद, विजय कुमार चावला, राजेश वधवा, सुनीता भाटिया, डिम्पल भाटिया, सुरेन्द्र अरोडा, ललित मोहन कालिया, सुभाष आर्य, इंदु आर्य, अनु आर्य, दिव्या आर्य, अमन आर्य, सुदर्शन आर्य, उर्मिल भगत, सुभाष मेहता, ओम पर प्रकाश मेहता, अशोक धीर, उर्मिल शर्मा, अमित शर्मा, लवलीन कुमार, ओम मल्होत्रा, कुबेर शर्मा, राज सेठ, हितेश स्याल, रानी अरोड़ा, नीरज जस्सल, राजेश कुमार, गीतिका अरोड़ा, राजीव कुन्दरा, संदीप अरोड़ा, नवीन चावला, ज्योति शर्मा, अर्चना मिश्रा, अनिल मिश्रा, राजीव शर्मा, रोहित शर्मा उपस्थित थे |

 

 

Swami Shraddhanand Balidan Diwas

92nd Swami Shraddhanand Balidan Diwas