The Arya Samaj | News of Arya Samaj Patiala Chowk

92nd Swami Shraddhanand Balidan Diwas

23 Dec 2018
India
आरय समाज पटियाला चौक

महर्षि दयानन्द सरस्वती के अनन्य भक्त, महान क्रन्तिकारी, गुरुकुल शिक्षा के युनरुद्धारक, सर्वस्व बलिदानी स्वामी श्रद्धानन्द जी का 92वां बलिदान दिवस आर्य समाज मंदिर पटियाला द्वारा बड़ी श्रद्धा से मनाया गया | इस अवसर पर  60 जरूरतमंद स्कूल बच्चों को जर्सी व जूते प्रदान किये गये | कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक यज्ञ से हुआ | आर्य समाज के सभी सदस्यों व विभिन्न स्कूलों से आए हुये बच्चों तथा अध्यापकों ने पवित्र यज्ञाग्नि में आहुतियां प्रदान की |

इस अवसर पर चंडीगढ़ से साध्वी विशोकायति जी विशेष रूप से पहुचीं | उन्होंने अपने भजनों एवं उपदेशों से स्वामी जी को निर्भीक क्रन्तिकारी सन्यासी बताया | प्राचार्य एस. आर. प्रभाकर जी ने अपने उद्बोधन में कहा की स्वमिम श्रद्धानन्द जी का जीवन पुरी तरह मानवता के लिये प्रेरणादायक है | उन्होंने वैदिक संस्कृति के लिये प्रचार प्रसार के लिये अपना सम्पूर्ण जीवन लगा दिया और अंत में उसी के लिये बलिदान हो गये | इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक विजेंद्र शास्त्री, प्रिं. निखिल मण्डल शास्त्री, पुरोहित गजेन्द्र शास्त्री ने भी समारोह का सम्भोधित किया | वेद प्रकाश तुली, रमेश गंडोत्रा ने भजनों के माध्यम से तथा मास्टर सी.आर. मित्तल ने कविता के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की | समारोह के अध्यक्ष प्रधान राज कुमार सिंगला ने आए हुए सभी महानुभावों का धन्यावाद किया | उन्होंने कहा कि आर्य समाज पटियाला द्वारा समाज सेवा एवं वैदिक विचारधारा के प्रचार प्रसार का कार्य निरंतर किया जा रहा है | इस अवसर पर कर्नल आनन्द मोहन सेठी, वीरेन्द्र सिंगला, जीतेन्द्र शर्मा, गुलाब सिंह, हर्ष वर्धन, प्रिंसीपल संतोष गोयल, प्रेम लाता सिंगला, संगीता सिंगला भी उपस्थित थे |

 

 

Swami Shraddhanand Balidan Diwas

Swami SHraddhanand Balidan Diwas