Arya Samaj Distributed Ration to Leprosy patients

11 Jun 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर आर्य समाज ने कुष्ठ रोगियों को आटे के कट्टे और खाद्य सामग्री बांटी। आर्य समाज कोटा की ओर से महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर आर्य कार्यकर्ताओं द्वारा यज्ञ कर सेवा कार्य किए गए। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा तथा दिल्ली आर्य सभा की प्रेरणा से राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा के निर्देशन में आर्य कार्यकर्ताओं द्वारा यज्ञ किया गया और अमर शहीद के जीवन पर चर्चा की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए अर्जुन देव चड्ढा ने बताया कि पंडित राम प्रसाद का जन्म 11 जून 18 97 को शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था। वे महान क्रांतिकारी और समाजसेवी थे। बचपन में आर्य समाज तथा महर्षि दयानंद सरस्वती से प्रभावित हुए और नियमित रूप से संध्या यज्ञ करने लगे। स्वामी दयानंद सरस्वती के ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश को पढ़कर इनके मन में भारत को स्वतंत्र कराने की भावना जागी और क्रांतिकारी गतिविधियों में संलग्न हो गए। भारत माता को आजाद कराने के लिए इन्होंने चंद्रशेखर आजाद के साथ काकोरी स्टेशन पर सरकारी खजाने को लूटा जिसके कारण इन्हें फांसी की सजा हुई। ऐसे महान क्रांतिकारी से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर सेवा के क्रम में आर्य समाज के किशन आर्य हरियाणा, रामभरोस नागर और मुकेश गोयल ने हरिओम नगर स्थित कुष्ठ रोगियों की बस्ती में जाकर आटे के कट्टे वितरित किए। साथ ही बस्ती मे आसपास निवास कर रहे परिवारों के बच्चों को बिस्किट व खाद्यान्न पैकेट प्रदान किए। स्थानीय निवासी रेखा ने कहा कि आर्य समाज के कार्यकर्ता पिछले 23 वर्षों से यहां आते हैं और हमारी सहायता करते हैं।

 

Arya Samaj Celebrated Birth Anniversary of Ram prasad Bismil

Arya Samaj Distributed Umbrellas to Migrant labor families