Arya Samaj Distributed Umbrellas to Migrant labor families

10 Jun 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

आर्य समाज की ओर से कोरोना संकट के समय विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बेरोजगार हुए जरूरतमंद लोगों और मजदूर परिवारों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं और खाद्य सामग्री किट और अन्य सामान प्रदान कर सेवा की जा रही है। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा और दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रेरणा से राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा कोटा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा के निर्देशन में आर्य कार्यकर्ताओं की ओर से सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 10 जून  à¤•à¥‹ आर्य कार्यकर्ता विनोद कुशवाह के नेतृत्व में किशन आर्य हरियाणा, रामभरोस नागर, गौरव पालीवाल, तुलसीराम प्रजापति और डॉक्टर नवल किशोर जोलिया ने रावतभाटा रोड पहुंचकर वहां रह रहे उन प्रवासी मजदूर परिवारों को जिनके साथ छोटे बच्चे भी थे उनको धूप और बरसात से बचाव के लिए बड़ी छतरियां भेंट कीं। छतरी प्राप्त करके प्रवासी मजदूर महिला धापू बाई ने कहा कि आर्य समाज ने यह बहुत अच्छा कार्य किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अर्जुन देव चड्ढा ने बताया कि वितरण के लिए ये छतरियां समाजसेवी अनुराग मलिक की ओर से उपलब्ध कराई गई है।  

Arya Samaj Distributed Ration to Leprosy patients

Ration Distributed to the Needy