Ration Distributed to the Needy

10 Jun 2020
Madhya Pradesh, India
अखिल भारतीय दयाननद सेवाशरम संघ

अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ दिल्ली और आर्य गुरुकुल रानी बाग दिल्ली से मिली खाद्य सामग्री को मध्य प्रदेश के भामल के महाशय धर्मपाल एमडीएच दयानंद विद्या निकेतन ने 4 से 10 जून तक भामल के अलग-अलग गांवों के जरूरतमंद लोगों को वितरित की गई। चार जून को विद्यालय परिसर में संस्था के उपाध्यक्ष संगीता सोनी, सदस्य भैरूलाल चौहान, कैशव सोलंकी, राजू डांगी, राजेंद्र नकूम, मलसिंह भाबर और संस्था के प्रधान पाठक जी की उपस्थिति में ग्राम भामल, रूपारेल, आमलीफलिया, रूपापाडा आदि के गरीबों को राहत सामग्री दी गई। उसके बाद 6 जून को भी ग्राम बडलीपाडा के विभिन्न स्थानों पर लोगों को राशन वितरित किया गया। 7 जून को मादल्दा पंचायत के सरपंच बहादूर सिंह भुनिया और विद्यालय के पालकों की उपस्थिति में खाद्यान सामग्री वितरित की गई। दस जून को परवाडा पंचायत के भैरूपाडा ग्राम में स्कूल के पालक रामलाल माल, समसू माल, हीरालाल माल आदि की उपस्थिति में ग्रामीणों को राहत सामग्री दी गई। इस मौके पर ग्रामीणों ने दयानंद सेवाश्रम संघ के प्रधान पद्मभूषण महाशय धर्मपाल जी, उपप्रधान विनय आर्य जी, महामंत्री जोगेंद्र खटृटर और आर्य समाज रानीबाग दिल्ली एवं भामल विद्यालय के सभी सदस्यों का अभार प्रकट किया। 

 

Arya Samaj Distributed Umbrellas to Migrant labor families

Arya Samaj honors the Corona Warriors