Arya Samaj Honours Corona Warriors

16 Jun 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

आर्य समाज कोरोना महामारी के इस संकटकाल में सेवा और सहायता के कार्य अपनी क्षमता अनुसार करता आ रहा है। कोटा में राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा के निर्देशन में आर्य कार्यकर्ता सेवा के इन कार्यों को कर रहे हैं। अपने सेवा कार्यों के अभियान के अंतर्गत 16 जून को आर्य समाज ने कोविड-19 से सीधा युद्ध करने वाले डॉक्टर्स व चिकित्सा कर्मियों का सम्मान किया। इस बारे में जानकारी देते हुए आर्य समाज के अर्जुन देव चड्ढा ने कहा कि कोरोना पीड़ित रोगियों की जांच व उपचार कर रहे डॉक्टर्स व चिकित्सा कर्मियों का साहस व योगदान अतुलनीय है। इसके लिए आर्य समाज उनका सम्मान करता है। उन्होंने बताया कि आज आर्य समाज महावीर नगर के मंत्री राधावल्लभ राठौड़ के नेतृत्व में किशन आर्य हरियाणा, कोटा के प्रमुख समाज सेवी एवं गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी जीडी पटेल, समाजसेवी बीएम पंचोली, विनोद जैन बाहुबली और हरीश शर्मा ने विज्ञान नगर स्थित राजकीय चिकित्सालय में कोरोना के योद्धा चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सविता शर्मा, जितेंद्र कुमार तथा विजयलक्ष्मी शर्मा का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर आर्य जनों ने डॉक्टरों को आर्य समाज द्वारा बनाए गए फेस शील्ड व मास्क भी भेंट किए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सविता शर्मा ने आर्य समाज के कार्यों की सराहना कर आर्य कार्यकर्ताओं की ओर से डॉक्टर्स का सम्मान करने पर आभार व्यक्त किया।

 

Water pots tied for Birds on trees

Training of Yajya to children