The Arya Samaj | News of Arya Pratinidhi Sabha Rajasthan

Water pots tied for Birds on trees

17 Jun 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

आर्य समाज कोटा द्वारा प्राणी मात्र के कल्याण के लिए सेवा व सहायता के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। आर्य प्रतिनिधि सभा तथा दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रेरणा से राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुनदेव चड्डा के निर्देशन में आर्य कार्यकर्ता प्राणी मात्र के कल्याण के इन कार्यों को प्रतिदिन कर रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए अर्जुनदेव चड्ढा ने बताया कि कोरोना महामारी से उत्पन्न अव्यवस्था ने केवल मनुष्य ही नहीं प्राणी मात्र को त्रस्त कर दिया है। ऐसे में कार्यकर्ता प्राणी मात्र के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। गायों के लिए खल चुरी व हरा चारा खिला रहे हैं, बंदरों को केले, चने-भूमडे उपलब्ध करा रहे हैं, वहीं पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर उनके लिए दाना पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। इसी क्रम में कोटा के वरिष्ठ न्यूरो फिजीशियन डॉ. संजय जायसवाल के सानिध्य में आर्य कार्यकर्ता राधावल्लभ राठौर ,किशन आर्य हरियाणा, रामभरोस नागर, मुकेश गोयल, डाक्टर योगेंद्र व रईस अहमद ने विज्ञान नगर स्थित जायसवाल हॉस्पिटल के बाहर पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे बांधे। इस अवसर पर डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए परिंडे बांधना परम पुण्य का कार्य है महर्षि दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना प्राणी मात्र के कल्याण की कामना से की है। कोटा में अर्जुनदेव चड्ढा के निर्देशन में आर्य समाज इन कार्यों को बखूबी कर रहा है, आर्य समाज के सेवा के कार्य प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि इन परिंडों में हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा नियमित दाना पानी भरा जाएगा।

 

Arya Samaj Distributed Umbrellas to labor women

Arya Samaj Honours Corona Warriors