Home > Institution News > आरय समाज दीवान हाल

144th Sthapna Diwas

03 Nov 2022
Delhi, India
आरय समाज दीवान हाल
आर्य समाज दीवान हॉल चांदनी चौक के 144 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर प्रातः कालीन यज्ञोपरांत दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बिना रुके ऋषि लंगर का वितरण किया गया | जिसमे हजारो लोगो ने कड़ी चावल के लंगर का आनंद लिया ओर इसके साथ साथ साथ माईक पर आर्य समाज के प्रचारको द्वारा भजन प्रवचन लगातार चलते रहे, जिसके चलते लोगो ने भोजन के साथ साथ धर्म लाभ भी प्राप्त किया | आज के कार्यक्रम में दीवान हाल की व्यवस्था में लगे हुए प्रत्येक व्यक्ति का एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्तिथ थे | विशेष रूप से श्री सुभाष कोहली जी कोषाध्यक्ष का सहयोग प्रशंसनीय रहा |