Dharmpal Arya becomes President again

13 Nov 2022
Delhi, India
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा का त्रैवार्षिक साधारण सभा अधिवेशन एवं निर्वाचन संपन्न

दिल्ली की आर्य समाजों के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से श्री धर्मपाल आर्य जी को सभा प्रधान एवं श्री विनय आर्य जी को चुना महामंत्री

भारत सरकार द्वारा मुस्लिम और ईसाईयों में दलित वर्ग के आरक्षण हेतु आयोग के गठन का विरोध करता है, आर्य समाज

धर्मपाल आर्य

मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा को हिंदी में आरंभ का स्वागत करता है, आर्य समाज, विनय आर्य दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा का त्रैवार्षिक साधारण सभा अधिवेशन एवं निर्वाचन रविवार 13 नवंबर 2022 को आर्य समाज 15 हनुमान रोड के सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर दिल्ली की लगभग सभी आर्य समाजों के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से श्री धर्मपाल आर्य जी को प्रधान और श्री विनय आर्य जी को महामंत्री निर्वाचित करके हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की। आज प्रातः 11 बजे से साधारण सभा अधिवेशन एवं निर्वाचन की कार्रवाई गायत्री और ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना मंत्रों  के उच्चारण से प्रारंभ हुई, जिसमें श्री विनय आर्य जी ने 2018 से लेकर 2022 तक का सभा का पूरा विवरण पढ़कर सुनाया और उपस्थित प्रतिनिधियों ने ओम ध्वनि के साथ हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई। इसके उपरांत निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश आर्य जी निर्देशन में चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई और उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से ओम ध्वनि के साथ हाथ उठाकर श्री धर्मपाल आर्य जी को प्रधान और विनय आर्य जी को महामंत्री निर्वाचित किया। इस अवसर पर श्रीं योगानंद शास्त्री जी, पूर्व वित्तमंत्री एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश, श्री सुरेश चंद्र आर्य जी, प्रधान, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, श्री सत्यानंद आर्य जी, प्रधान परोपकारिणी सभा इत्यादि महानुभाव उपस्थित थे। श्री योगानंद शास्त्री जी ने दिल्ली सभा के द्वारा संचालित मानव सेवा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य जी आर्य रत्न कहते हुए अपने संदेश में कहा कि विनय आर्य जी 24 और 12 महीने आर्य समाज के उत्थान और सेवा कार्यों में ही लगे रहते हैं, श्री सुरेश चंद्र आर्य जी ने अपने विशेष उद्बोधन में कहा कि दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा पूरे विश्व की आर्य सभाओं के लिए एक रोल मॉडल सभा के रूप में अग्रसर है, मैं सभा के प्रधान श्री धर्मपाल आर्य जी, महामंत्री श्री विनय आर्य जी तथा उपस्थित दिल्ली की  सभी आर्य समाजों के प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 वीं जन्म जयंती तथा आर्य समाज के 150 वें स्थापना दिवस पर महर्षि दयानंद सरस्वती की शिक्षाओं और आर्य समाज की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान करता हूं। श्री धर्मपाल आर्य जी ने उपस्थित समस्त आर्य नेताओं तथा दिल्ली की आर्य समाजों के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए आर्य समाज के सेवा कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने की बात कही और आर्य समाज के सिद्धांतों, मान्यताओं और परंपराओं तथा वैदिक धर्म, संस्कृति और संस्कारों के प्रचार प्रसार को अधिक तीव्र गति प्रदान करने की प्रेरणा प्रदान की।

श्री धर्मपाल आर्य जी ने भारत की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश में मुस्लिम और ईसाई मतों में दलित वर्ग की पहचान के लिए भारत सरकार ने विशेष आयोग गठित किया है, यह आयोग जांच के  बाद में संसदीय समिति को रिपोर्ट सौंपेगा और फिर इसके लिए नया कानून बनेगा, जबकि वे अपने मत में ऊंच नीच और भेदभाव को शिरे से नकारते हैं। आर्य समाज इस अनैतिक आयोग की भर्त्सना करता है और इस आयोग के खंडन की मांग करता है। इसके लिए प्रधान जी की आज्ञा से सभा द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया जो जल्द ही भारत सरकार को भेजा जाएगा। इस अवसर पर दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से सार्वदेशिक सभा के प्रधान श्री सुरेश चंद्र आर्य जी, श्री प्रकाश आर्य जी, श्री सुरेन्द्र कुमार आर्य जी, प्रधान, अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ एवं चेयरमैन, जेबीएम ग्रुप, सफल उद्योगपति एवं महान दानवीर,महाशय धर्मपाल जी की सुपुत्री श्रीमती सुषमा शर्मा जी तथा श्री विवेक आर्य जी को सम्मानित किया गया।

दिल्ली सभा का त्रैवार्षिक साधारण सभा अधिवेशन एवं निर्वाचन अत्यंत प्रेम सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ

 

Inspection of Projects

144th Sthapna Diwas